नयी दिल्ली: सोना और चांदी की कीमतों में आज (बुधवार) भारी गिरावट हुई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में इसकी कीमत 730 रुपये गिरकर 30,520 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। चांदी भी 1,750 रुपये की गिरावट के साथ 44,000 रुपये के स्तर से नीचे 43,250 रुपये प्रति किग्रा रह गई।
राष्ट्रीय राजधानी, दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5% शुद्धता का भाव 730-730 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 30,520 रुपये और 30,370 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। यह 18 जुलाई के बाद का न्यूनतम स्तर है। कल इस बहुमूल्य धातु की कीमत में 50 रुपये की तेजी आई थी। गिन्नी का भाव भी 150 रुपये की गिरावट के साथ 24,350 रुपये प्रति 8 ग्राम रह गया। सोने की ही तरह चांदी तैयार का भाव भी 1,750 रुपये की गिरावट के साथ 43,250 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुआ जबकि चांदी साप्ताहिक डिलीवरी भी 1,975 रुपये की भारी गिरावट दर्शाता 43,060 रुपये किलो पर बंद हुआ। चांदी सिक्का 3,000 रुपये की गिरावट के साथ लिवाल 74,000 रुपये और बिकवाल 75,000 रुपये प्रति सैंकड़ा पर बंद हुआ।
सोना और चांदी में गिरावट की वजहें
अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ने की अटकलों के बीच विदेशों में कमजोरी के रूख से भारत में भी कीमती धातुओं में गिरावट का रूख रहा। बाजार सूत्रों ने कहा कि निवेशकों का अनुमान है कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था में सुधार के बीच फेडरल रिजर्व जल्द ही ब्याज दर में वृद्धि कर सकता है जिससे डॉलर मजबूत होता चला गया और बहुमूल्य धातुओं की मांग प्रभावित हुई।
इस बीच वैश्विक बाजार में जून के बाद पहली बार सोना 1,300 डॉलर प्रति औंस के स्तर से नीचे चला गया और इसके कारण स्थानीय कारोबारी धारणा प्रभावित हुई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में कल के कारोबार में सोना 3.26% की गिरावट के साथ 1,268.40 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी भी 5.38% की गिरावट के साथ 17.78 डॉलर प्रति औंस रह गई।
Facebook
Twitter
Google+
RSS