पीओके में आतंकियों पर सेना की सर्जिकल स्ट्राइक पर सियासत शुरू हो गयी है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नरेंद्र मोदी सरकार से सर्जिकल हमले के सबूत मांगकर पूरे मामले को नया मोड़ दे दिया. सोशल मीडिया पर केजरीवाल के समर्थन और विरोध में जमकर बहस छिड़ गई और सरकार के मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने बीजेपी के मंच से केजरिवाल पर निशाना साधा.
रवि शंकर ने कहा कि सबूत की बात कहकर केजरीवाल ने सेना के मनोबल को ठेस पहुंचाई है और इसके लिए पाकिस्तान में उन्हें सुर्खियां मिली है. केजरीवाल को इस मुद्दे पर राजनीति ना करके एक सुर में बात करनी चाहिए थी.
समर्थन में भी आये लोग
जहाँ लेखक चेतन भगत अक्सर अपने बयानों कि वजह से विवादों में घिरे रहते हैं, अबकी बार उन्होंने खुलकर समर्थन जीता है. एक ट्वीट के जरिये चेतन लिखते हैं कि,
सर्जिकल स्ट्राइक कोई स्टिंग ऑपरेशन या सेक्स टेप नहीं है जो टीआरपी के भूखों के लिए टीवी पर चलाया जाए. अगर आपको अपनी खुद की सेना पर विश्वास नहीं है, तो ये आपकी समस्या है.
#SurgicalStrike is not a sting operation or sex tape to be played on TRP hungry TV. If u don't believe your own Army, problem lies with you.
— Chetan Bhagat (@chetan_bhagat) October 3, 2016
चेतन को उनके इस ट्वीट के लिए काफी सराहना भी मिली.
why??? No wants to see it… we believe in our soldiers and our leaders #SurgicalStrike
— Shubham Dhore (@twt4shubham) October 3, 2016
My feelings expressed by @chetan_bhagat in sober words as he is a public personality 👏 https://t.co/rN2Ifm2K76
— 👊 Mission 360 👊 (@_UshaRawat) October 3, 2016
करार जवाब, कड़क ट्वीट। 👍
— Nitin L Dodiya (@mylovenamo) October 3, 2016
Facebook
Twitter
Google+
RSS