अलवर: आय घोषणा योजना-2016 में अलवर जिले में 75 करोड़ रुपए की अघोषित आय आयकर देने के लिए स्वीकार कर ली। इस योजना में अलवर जिले में अंतिम दिनों में लोगों ने उत्साह दिखाया।
आयकर विभाग की ओर से एक जून से 30 सितम्बर 16 तक चली आय घोषणा योजना-2016 में अलवर जिले में करीब 75 करोड़ रुपए की अघोषित आय सामने आई। इस अघोषित आय के मूल्य के 30 प्रतिशत की दर से कर के अतिरिक्त शास्ति भी वसूली जाएगी।
ऐसी घोषणाओं के सम्बन्ध में आयकर अधिनियम तथा धन कर अधिनियम में कोई जांच नहीं होगी। बेनामी लेन-देन प्रतिषेध अधिनियम 1988 में कुछ छूट दी गई है।अलवर जिले में इस योजना में ऐसे लोग भी सामने आए हैं जो सरकारी अधिकारी रहे हैं। इन्होंने परिवार के किसी सदस्य के नाम से निवेश कर उन्हीं के नाम से आवेदन किया है।
पढ़ें: 65 हजार करोड कालाधन सामने आया इनकम डिक्लेरेशन स्कीम से: अरूण जेटली
इस माह भी सर्वे संभव
आय घोषणा योजना 2016 में अपनी अघोषित आय की घोषणा नहीं करने वाले लोगों की विभाग ने सूची तैयार की है। विभाग की ओर से ऐसे लोगों पर बड़ी कार्रवाई के साथ अक्टूबर में भी आयकर सर्वे किए जा सकते हैं।
Facebook
Twitter
Google+
RSS