नई दिल्ली। ब्राजील के स्टार फुटबॉलर नेमार एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में मजाक-मजाक में कई चौंकाने वाले खुलासे किए। नेमार ने अपने हमवतन रोनाल्डो को मौजूदा दौर के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो से ज्यादा तरजीह देते हुए उनके साथ खेलने की इच्छा जताई। एक सवाल के जवाब में नेमार ने रोमारियो और अपने समय के महानतम खिलाड़ी पेले के साथ खेलने को अपना अधूरा सपना बताया।
यूट्यूब चैनल के लिए दिया गया पूरा इंटरव्यू हल्के-फुल्के माहौल और हंसी-मजाक के बीच चलता रहा। इस बीच नेमार से उनके म्यूजिक करियर से लेकर फुटबॉल के पुरानी यादगार लम्हों के बारे में भी बात की गई। जब इस स्टार स्ट्राइकर से ये पूछा गया कि आप किन खिलाड़ियों को अपने म्यूजिक एलबम में जगह देंगे तो उन्होनें अपने बार्सिलोना टीममेट लियोनल मेस्सी और लुईस सुआरेज का नाम लिया। गौरतलब है कि नेमार फुटबॉल के अलावा म्यूजिक के भी काफी अच्छे जानकार हैं।
अपने सुनहरे बालों का राज खोलते हुए नेमार ने बताया कि उन्होने अपने दोस्तों को वादा किया था कि रियो ओलिंपिक 2016 में ब्राजील को गोल्ड मेडल दिलाने के बाद वो अपने बालों को सुनहरे रंग का कर लेंगे।
Facebook
Twitter
Google+
RSS