प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में प्रवासी भारतीय केन्द्र का उद्घाटन किया है. इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने बिना नाम लिए पाकिस्तान पर निशाना साधा. मोदी ने कहा कि यह देश कभी जमीन का भूखा नहीं रहा है, कभी किसी और पर आक्रमण नहीं किया. उन्होंने कहा कि हम दूसरों के लिए बलिदान देते हैं. हमारे डेढ़ लाख से अधिक जवान प्रथम और द्वितीय विश्व युद्ध में शहीद हो गए.
प्रधानमंत्री ने कहा कि ब्रेन ड्रेन को ब्रेन गेन में बदला जा सकता है. उन्होंने कहा कि हमारे पास दुनिया को देने के लिए बहुत कुछ है. दुनिया के 150 देशों में प्रवासी भारतीय रहते हैं. कई देश ऐसे हैं जहां मिशन की शक्ति से कई गुनी शक्ति प्रवासी भारतीयों की हैं.
मोदी ने कहा है कि दुनिया में भारत की पहचान अप्रवासी हैं. उन्होंने कहा कि दुनिया में भारतीयों को लेकर जिज्ञासा बढ़ी है.मोदी ने कहा कि हमें सिर्फ संख्या के आधार पर नहीं, बल्कि शक्ति के तौर पर देखना चाहिए.
पढ़ें: चीन ने ब्रह्मपुत्र की सहायक नदी का पानी रोका, भारत पर दबाव!
गांधी जयंती के मौके पर हैं प्रवासी भारतीय केन्द्र का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि गांधी भारत से बाहर गए थे, लेकिन देश की पुकार की वजह से वह भारत लौट आए. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने प्रवासी भारतीय दिवस की शुरुआत की थी और हम आज इसे आगे बढ़ा रहे हैं.
Some pictures from the Pravasi Bharatiya Kendra museum & the programme. pic.twitter.com/kpVPTqsmqb
— Narendra Modi (@narendramodi) October 2, 2016
Inauguration of the Pravasi Bharatiya Kendra will deepen our bond with the Indian diaspora & bring us even closer. https://t.co/TnkOOUyIUA
— Narendra Modi (@narendramodi) October 2, 2016
Facebook
Twitter
Google+
RSS