पीओके (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) के कोटली में आईएसआई और पाक सेना के अत्याचारों के खिलाफ एक बार फिर स्थानीय लोग सड़कों पर उतर आए हैं। प्रदर्शनकारी हाथों में बैनर पोस्टर लेकर आरिफ शाहिद हत्याकांड में न्याय की मांग कर रहे हैं।
पोस्टर और बैनर पर लिखे संदेशों से पता चलता है कि यह आरिफ शाहिद एक्शन कमेटी की ओर से आयोजित किया गया था। प्रदर्शन कर रहे लोग पाक अधिकृत कश्मीर में हत्या और उत्पीड़न रोकने की मांग कर रहे हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक प्रदर्शन की ये ताजा तस्वीरें हैं।
#WATCH: Kotli residents in PoK took to the streets to protest against atrocities committed by the Pakistan Army and the ISI. (Recent) pic.twitter.com/jxbnynWrsc
— ANI (@ANI) October 2, 2016
पढ़ें: हिलेरी क्लिंटन का ऑडियो लीक, पाक में तख्तापलट की बात की है!
उल्लेखनीय है कि पीओके में पाकिस्तानी सेना और आईएसआई मिलकर एक लंबे समय से लोगों पर भारी अत्याचार करते रहे हैं जिनका पुरजोर विरोध भी स्थानीय लोगों द्वारा किया जाता रहा है किंतु अब तक उनकी किसी स्तर पर सुनवाई नहीं हो पा रही थी। अब भारत द्वारा यूएन सहित विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर पीओके में मानवाधिकारों के हनन का मुद्दा उठाए जाने के बाद वहां के लोगों को उम्मीद बंधी है कि विश्व बिरादरी पाकिस्तान के अत्याचारों पर जरूर गौर करेगी।
Himachal:Activist in Dharamsala Dr. Mahesh Yadav writes in blood to UN Secy-General Ban Ki-moon asking to declare Pakistan a terrorist state pic.twitter.com/OycUkkdiwl
— ANI (@ANI) October 2, 2016
इस बीच हिमाचल प्रदेश में सामाजिक कार्यकर्ता महेश यादव ने संयुक्त राष्ट्र संघ महासचिव बान की मून को खून से चिट्ठी लिखकर पाकिस्तान को आतंकवादी देश घोषित करने की मांग की है।
Facebook
Twitter
Google+
RSS