नई दिल्ली: भारत के द्वारा किए गए सर्जिकल ऑपरेशन के बाद पाकिस्तान बुरी तरह से घबरा गया है। इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार, पॉलिटिकल एनलिस्ट हसन निसार ने एटमी हमले की धमकी देने वालों को नसीहत दे डाली।
हसन निसार ने कहा कि भारत के नेशनल सिक्यूरिटी एडवाइजर (एनएसऐ) अजीत डोभाल जो कह रहे हैं उसे मान लो, वरना सचमुच पाकिस्तान खत्म हो जाएगा। हसन निसार ने कहा कि पाकिस्तान में पागलों का हुजूम है, ‘यहां अनपढ़ों का जो टोला है, यहां पाकिस्तान में, इन जाहिलों को पता ही नहीं कि एटम बम क्या होता है।
इंडिया की आबादी 1 अरब से ज्यादा है और पाकिस्तान की 20 करोड़ तो सोचिए अगर एटमी जंग हुई तो क्या होगा? आपका तो 18 करोड़ गया, और आपने 4 गुना ज्यादा भारत का नुकसान किया तो भी भारत में 20 करोड़ बच जाएंगे, तो यह लोग होश में रहें। हसन निसार ने आगे कहा कि ‘यह बहुत बड़ी बदमाशी है कि पाकिस्तान ने उकसा-उकसा कर एक दुश्मन बना लिया। आउट ऑफ द वे जाकर दुश्मन बना लिया, फिर एटम बम बना लिया। आपने एटम बम बना तो लिया लेकिन अपने बच्चे को किताब नहीं दिया. अपने मरीज को इलाज नहीं दिया, अपने लोगों को इंसाफ नहीं दिया।
पढ़ें: पीओके में आईएसआई और पाक सेना के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग
निसार इतने पर ही नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि ‘पाकिस्तान आए दिन भारत को एटमिक हमले की धमकी देता रहता है, बिना इस बात को सोचे कि अगर भारत ने पाकिस्तान के विरुद्ध एटमिक युद्ध छेड़ दिया तो पाकिस्तान दुनिया के नक्शे में इतिहास बनकर रह जाएगा।
Facebook
Twitter
Google+
RSS