कोलकाता टेस्ट: भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में आठ विकेट पर 227 रन बनाए। भारत की कुल बढ़त 339 रन की हो चुकी है। भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने 82 जबकि कप्तान विराट कोहली ने 45 रन की पारी खेली। रिद्धिमान साहा 39 रन बनाकर खेल रहे हैं। न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी और मिशेल सेंटनर ने तीन तीन विकेट चटकाए।
रोहित शर्मा ने अपने पसंदीदा मैदान ईडन गार्डन्स पर फार्म में वापसी करते हुए आज यहां 82 रन की शानदार पारी खेली तथा रिद्विमान साहा के साथ विषम परिस्थितियों में शतकीय साझेदारी निभायी जिससे भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी बढ़त 300 रन के पार पहुंचाकर दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच पर मजबूत शिकंजा कस दिया।
न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने भारतीय पारी के शुरू में ईडन गार्डन्स की नयी बिछायी गयी पिच के अजीबोगरीब मिजाज का पूरा फायदा उठाया। मैट हेनरी (44 रन देकर तीन विकेट) और ट्रेंट बोल्ट (28 रन देकर दो विकेट) की शानदार गेंदबाजी से भारत का शीर्ष क्रम बुरी तरह लड़खड़ा गया। पिछले कुछ समय से खराब दौर से गुजर रहे कप्तान कोहली ने बोल्ट की नीची रहती गेंद पर पगबाधा आउट होने से पहले कुछ रन अपने नाम लिखवाये।
Facebook
Twitter
Google+
RSS