कोलकाता टेस्ट: भारत के 316 रनों के जबाव में लंच ब्रेक तक अपनी पहली पारी में न्यूजीलैंड ने दो विकेट गवांकर 22 रन बनाए थे। बारिश के कारण निर्धारित समय से लगभग 38 मिनट पहले चायकाल की घोषणा कर दी गई। रोंची का विकेट गिरने के साथ ही बारिश ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी थी।
कीवी टीम के लिए भोजनकाल के बाद चौथे विकेट के लिए टेलर और रोंची ने 62 रनों का साझेदारी की। रोंची 25वें ओर की चौथी गेंद पर आउट हुए। उस समय मेहमान टीम का स्कोर 85 रन था। रोंची ने 52 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्का लगाया।
कीवी टीम का तीसरा विकेट हेनरी निकोल्स (1) के रूप में 23 के कुल योग पर गिरा। निकोल्स को भुवनेश्वर कुमार ने पवेलियन भेजा।
कीवी टीम की ओर से भोजनकाल से पहले आउट होने वाले बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल (13) और टॉम लाथम (1) रहे।
इससे पहले, भारत ने एक दिन पहले के अपने स्कोर सात विकेट के नुकसान पर 239 रनों से आगे खेलते हुए पहली पारी में 316 रन बनाए। रिद्धिमान साहा 54 रनों पर नाबाद रहे जबकि कल नाबाद लौटे रवींद्र जडेजा ने 14, भुवनेश्वर कुमार ने पांच और मोहम्मद समी ने 14 रन बनाए।
समी और 85 गेंदों पर सात चौके तथा दो छक्के लगाने वाले कोलकाता निवासी साहा ने अंतिम विकेट के लिए 35 रनों की साझेदारी करते हुए भारत को 300 के पार पहुंचाया। मेहमान टीम की ओर से मैट हेनरी ने तीन सफलता हासिल की जबकि ट्रेंट बाउल्ट, जीतन पटेल और नील वेगनर ने दो-दो विकेट लिए।
Facebook
Twitter
Google+
RSS