बीजिंग। चीन ने भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार हो रहे टकराव और तनाव को लेकर चिंता जताई है। उसने दोनों पक्षों से संयम बरतने तथा तनाव को और बढ़ने से रोकने को कहा है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शेउंग ने आज यहां मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि भारत और पाकिस्तान का साझा पड़ोसी और दोस्त होने के नाते हम भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार हो रहे टकराव और तनाव को लेकर चिंतित हैं।
नियंत्रण रेखा के पार आतंकी ठिकानों पर भारत के लक्षित हमलों पर एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हम सभी संबंधित पक्षों से संयम बरतने और तनाव को बढ़ाने वाली गतिविधियां नहीं करने का अनुरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि चीन को उम्मीद है कि दोनों पक्ष बातचीत और परामर्श के जरिए अपने मतभेदों का उचित समाधान निकाल लेंगे और तनाव को जल्द से जल्द कम करेंगे।
पढ़ें: ‘चीन-पाक सीमा पर भारत तैनात कर सकता है परमाणु संपन्न राफेल विमान’
शेउंग ने कहा कि चीन शांति वार्ता के लिए दोनों पक्षों को राजी करने की कोशिश करता रहेगा। उन्होंने आगे कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बना हुआ है इसलिए चीन दोनों देशों से बात कर उन्हें संयम बरतने, संवाद को बेहतर करने और उचित तरीके से मतभेदों को सुलझाने के लिए कह रहा है।
भारत की ओर से लक्षित हमले किए जाने की खबरें बाहर आने से पहले शेउंग ने कहा था कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को कम करने के लिए चीन दोनों देशों के साथ विभिन्न माध्यमों के जरिए संपर्क में है और उनसे अपने मतभेदों को सुलझाने तथा क्षेत्र में शांति और सुरक्षा कायम रखने के लिए मिलकर काम करने का अनुरोध कर रहा है।
पढ़ें: सर्जिकल स्ट्राइक: यूपी में हाई अलर्ट, भारत-नेपाल बॉर्डर और आर्मी कैम्प की सुरक्षा बढ़ी
Facebook
Twitter
Google+
RSS