न्यूजर्सी: अमेरिका के न्यूजर्सी में होबोकन स्टेशन पर गुरुवार सुबह एक ट्रांजिट ट्रेन पटरी से उतरकर प्लेटफॉर्म से टकरा गई. खबरों के अनुसार इस दुर्घटना में 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. दुर्घटना सुबह के व्यस्त समय में हुई है. अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी मिली.
सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों में दिख रहा है कि एक ट्रेन प्लेटफॉर्म से टकरा गई है जिससे छत का एक हिस्सा गिर गया है.
Unbelievable scene in Hoboken right now. Train crashed and went straight through the platform into the station. pic.twitter.com/NK2GDkkQA6
— Chris Lantero (@Chris_Lantero) September 29, 2016
पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक: जानें सब! कब? क्या? कैसे हुआ ऑपरेशन?
होबोकन न्यूयॉर्क शहर के दूसरी ओर हडसन नदी के पश्चिमी किनारे पर स्थित है. इसके स्टेशन का इस्तेमाल ज्यादातर यात्री न्यूजर्सी से मैनहट्टन जाने के लिए करते हैं.
हालांकि घटना पर प्रतिक्रिया के लिए स्थानीय पुलिस, अग्निशमन विभाग एवं न्यूजर्सी ट्रांजिट से तत्काल संपर्क नहीं हो सका. कई यात्रियों ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें दिख रहा है कि स्टेशन की छत का एक हिस्सा गर गया है.
Facebook
Twitter
Google+
RSS