लड़कियों के दिलों पे सीधे राज करने वाले, क्यूट, डैशिंग और हैण्डसम रणबीर कपूर का आज जन्मदिन है. ऐसे में हम आपको याद दिलाते हैं उनके 12 डायलॉग्स जिन्होंने हमारा दिल छू लिया.
1
तेरी स्माइल कितनी डेंजरस है पता है? मेरे पास दिल होता न, तो तेरी स्माइल पे पक्का आ जाता!
-ये जवानी है दीवानी
2
तुम पहले भी इतनी खूबसूरत थी या वक़्त ने किया कोई हसीन सितम?
-ये जवानी है दीवानी
3
तुम्हारे जैसी लड़कियां फ्लिर्टिंग के लिए नहीं, इश्क के लिए बनी हैं!
-ये जवानी है दीवानी
4
लव प्यार इश्क मोहब्बत, जब होता है, जिसको होता है, दुनिया बदल देता है.
-बचना ऐ हसीनो
5
तू राईट नहीं है नैना, बस मुझसे थोड़ी अलग है.
-ये जवानी है दीवानी
6
यार सोच हमारे बच्चे कितने लकी होंगे? मेरे गुड लुक्स और वेल, मेरी अक्ल.
-ये जवानी है दीवानी
7
मैं उड़ना चाहता हूँ, दौड़ना चाहता हूँ, गिरना चाहता हूँ…बस रुकना नहीं चाहता.
-ये जवानी है दीवानी
8
टूटे हुए दिल से ही संगीत निकलता है.
-रॉकस्टार
9
यहाँ हर मौसम से प्यार होता है और हर मौसम में प्यार होता है.
-बचना ऐ हसीनो
10
प्यार पाना जितना मुश्किल होता है ना, उतना ही आसानी से खो भी जाता है.
-बचना ऐ हसीनो
11
वक़्त रुकता नहीं, बीत जाता है और हम खर्च हो जाते हैं, इससे पहले कि मैं खर्च हो जून, मैं अपना वक़्त तेरे साथ बिताना चाहता हूँ.
-ये जवानी है दीवानी
12
मैं मोना, मोना डार्लिंग.
तो मैं आपको मोना कहूँ या डार्लिंग?
-तमाशा
Facebook
Twitter
Google+
RSS