एजेंसी: पाकिस्तान की नापाक हरकतें कब तक दुनिया से छुपी रहेंगी? खबर आ रही है अमेरिका के दिल वाइट हाउस से जहाँ एक ऑनलाइन याचिका ने काफी शोर मचा रखा है. इस याचिका में वाइट हाउस से गुज़ारिश की जा रही है कि पाकिस्तान को टेरररिस्तान घोषित किये जाने की मांग की जा रही है. उरी हमले ने जहाँ पूरे भारतवर्ष को देहला दिया है ऐसे में एन आर आई लोगों का गुस्सा भी दुनिया के साथ फूट फूट के निकल रहा है. आपको बता दे कि 21 सितम्बर को बनी इस याचिका ने महज़ 5 दिनों में ही 82,000 लोगों को जोड़ लिया है.
पढ़ें: आखिर 7 साल की बच्ची ने ऐके-47 चला क्यूँ दी मोदी और भारत को धमकी?
इस याचिका में ये साफ़ कहा गया है कि पाकिस्तान को एक आतंकवादी देश घोषित करना (टेरररिस्तान), ‘अमेरिका, भारत और उन सभी देशों के लिए बहुत जरुरी है जो कि पाकिस्तान और उसके आतंकवाद से पीड़ित हैं.’ गौरतलब है कि ये याचिका उस समय आती है जब खुद अमेरिका की कांग्रेस में पाकिस्तान को एक आतंकवादी राष्ट्र घोषित करने के विधान को मंजूरी मिलने के लिए लाया गया है.
यह विधान टेड पो और डाना रोहराबैशेर जो आतंकवाद के खिलाफ खुल कर बोल रहे हैं. इनका कहना है कि,
वक़्त आ गया है कि हम पाकिस्तान को वितीय सहायता देना बंद करें और उससे वो बुलाएं जो वो असल में है, एक आंतंकवादी राष्ट्र.
पढ़ें- पाक: भारत विरोधी प्रदर्शन, पोस्टर में आर्मी चीफ के हाथ में दिखाया मोदी का कटा सिर
एक लाख लोगों को लक्ष्य रखने वाली इस याचिका कि अंतिम तारीख़ 21 अक्टूबर है हालाँकि, इसको मिल रहे समर्थन को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि वो उसके बहुत पहले ही ये मुकाम हासिल कर लेगी. जिस वेबसाइट पे ये याचिका बनी है वो 60 दिनों के अन्दर वाइट हाउस से प्रतिक्रिया कि ज़िम्मेदारी लेती है अगर इस याचिका को 30 दिनों के पहले इसपे एक लाख लोग हस्ताक्षर कर देते हैं.
आपको बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय मंच पर पाकिस्तान पर दबाव बढ़ता जा रहा है. जहाँ अमेरिका उससे बार बार घर में पनप रहे आतंकवाद को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने पर ज़ोर डाल रहा है वहीँ दूसरी तरफ अंतर्राष्ट्रीय कूटनीति में पाकिस्तान अकेला हो जाने के खतरे में भी है.
याचिका का लिंक…
https://goo.gl/PKPVP7
Facebook
Twitter
Google+
RSS