नई दिल्ली: पंजाब के पठानकोट में गांव वालों ने पठानकोट-हिमाचल सीमा पर चक्की खड्ड के पास चार संदिग्धों के देखे जाने की खबर दी है. इसके बाद पुलिस और सुरक्षा बलों ने फौरन खोजबीन का काम शुरू कर दिया.
यहां सेना की एक वर्दी भी फेंकी हुई मिली है. वर्दी के साथ बेल्ट, कैप और एक टाई भी बरामद की गई है. घटना शाम पांच बजे के आसपास की है. स्थानीय प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है. पंजाब के अधिकारियों ने हिमाचल प्रदेश के अपने समकक्षों को भी इस बारे में अलर्ट कर दिया है. 18 सितंबर को उरी में आर्मी बेस पर हुए हमले के बाद इस इलाके में भी अलर्ट जारी कर दिया गया था.
जनवरी में पाकिस्तानी आतंकियों ने पठानकोट स्थित एयरबेस पर हमला किया था, जिसमें 7 जवान शहीद हुए थे. करीब 80 घंटे तक चली भीषण मुठभेड़ के बाद सभी चार आतंकियों को मार गिराया गया था.
सूत्र – ANI
Got vague info about movement of some suspicious people with arms; didn’t take chance &immediately launched massive search op: Pathankot SSP pic.twitter.com/YqlkJiaLSp
— ANI (@ANI) September 27, 2016
Facebook
Twitter
Google+
RSS