मुंबई। अन्ना हजारे पर बनने वाली बायोपिक ‘अन्ना: किसन बाबूराव हजारे’ का ट्रेलर आज रिलीज़ हो गया है। फिल्म का ट्रेलर बहुत दमदार है। इसमें एक किसान का अन्ना हजा़रे बनने तक के सफर और संघर्ष को बखूबी दिखाया गया है।
अन्ना हजारे के फिल्म के ट्रेलर में दिखी उनकी जिन्दगी के संघर्ष की कहानी
आज अन्ना हजारे एक ऐसा नाम है जिसे देश का बच्चा- बच्चा जानता है। लेकिन इसके लिए उन्होंने अपनी जान तक दांव पर लगा दी। ट्रेलर में कई ऐसे डायलॉग्स हैं जो आपको सोचने पर मजबूर पर देंगे कि क्या आपकी जिन्दगी का मकसद सिर्फ अपने लिए जीना है?
शुरुआत में बाबूराव हजारे इंडियन आर्मी में ड्राइवर थे। इसके बाद उन्होंने लोगों के हित के लिए काम करना शुरू किया। उन्होंने अपनी बात मनवाने के लिए अनशन और श्रमदान का सहारा लिया। बाद में कैसे वो अन्ना हजारे के रूप में उभरे और लोकपाल बिल के लिए दिल्ली के रामलीला मैदान में कैसे उन्होंने सरकार से लड़ाई की, ये सारी चीजें फिल्म में बखूबी दर्शाने की कोशिश की गई है।
फिल्म के निर्देशन के साथ शशांक उदापुरकर अन्ना की भूमिका भी अदा करते नजर आएंगे। शशांक मराठी फिल्मों के जाने-माने अभिनेता हैं। अन्ना अपनी फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में लोकप्रिय कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में भी शामिल होने वाले हैं। 130 मिनट लंबी इस हिंदी फिल्म की शूटिंग लगभग एक साल से अन्ना के पैतृक गांव रालेगण सिद्धी, अहमदनगर, मुंबई, नई दिल्ली, जम्मू एवं कश्मीर, लद्दाख और राजस्थान में की गई। यह फिल्म 14 अक्टूबर को रिलीज होगी।
Facebook
Twitter
Google+
RSS