नई दिल्ली: रियो पैरालंपिक के पदक विजेता की उपलब्धियों को अधिक मान्यता देने के लिए खेल मंत्रालय इस साल पद्म पुरस्कारों के लिए उनके नाम की सिफारिश करेगा.
खेल मंत्री विजय गोयल ने अपने ट्विटर पेज पर घोषणा की, ‘खेल मंत्रालय अपने स्टार पैरालंपियन खिलाड़ियों के नाम की सिफारिश प्रतिष्ठित पद्म पुरस्कार के लिए गृह मंत्रालय को करेगा.’भारत ने इस महीने रियो में संपन्न हुए पैरालिंपिक खेलों में दो स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक से कुल चार पदक जीते.
Sports Ministry will recommend the names of our star #Paralympians to the Ministry of Home Affairs for the prestigious #PadmaAwards. pic.twitter.com/3w8pHmOmW4
— Vijay Goel (@VijayGoelBJP) September 23, 2016
भारत के लिए थंगावेलू मरियप्पन ने हाई जंप और देवेंद्र झझारिया ने जैवलिन थ्रो में स्वर्ण पदक जीते थे. दीपा मलिक ने शॉट पुट में रजत पदक हासिल किया था जबकि वरुण सिंह भाटी को हाई जंप में कांस्य पदक मिला.
Facebook
Twitter
Google+
RSS