कानपुर।न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ ऐतिहासिक 500वें टेस्ट मैच में अपनी स्थित काफी मजबूत कर ली है। ग्रीनपार्क स्टेडियम मैदान में खेले जा रहे तीन टेस्ट मैचों की श्रंखला के पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन चायकाल के बाद न्यूजीलैंड ने 47 ओवर में 152 रन बना लिए हैं।
हालांकि बारिश के कारण आज के दिन का पूरा खेल नहीं हो सका। बारिश ने मैच में खलल डाला और दिन के अंतिम सत्र का खेल नहीं हो सका। अंपायरों ने मैदान का निरिक्षण करने के बाद खेल स्थगित करने की घोषणा कर दी।
न्यूजीलैंड मजूबत स्थित में, बारिश के कारण नहीं हो सका पूरे दिन का खेल
बारिश के वजह से खेल रुक जाने के बाद न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (65) और टॉम लाथम(56) पर नाबाद पवेलियन वापस लौट गए। कीवी टीम ने अपना एकलौता विकेट मर्टिन गुप्टिल के रूप में गंवाया है। इससे पहले भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 318 रन ही बना सकी।
मेजबान टीम ने पहले दिन (गुरुवार) की पारी में नौ विकेट के नुकसान पर 291 रन बनाए थे। जिसके बाद वह शुक्रवार को आगे खेलने उतरी। नाबाद बल्लेबाज रवींद्र जड़ेजा (नाबाद 42) और उमेश यादव (9) ने कल के स्कोर में 27 रनों का और इजाफा किया। इस तरह से भारतीय टीम 318 रनों के कुल योग पर आल आउट हो गयी।
Facebook
Twitter
Google+
RSS