महिलाओं के साथ होने वाले वायलेंस पर अक्सर सामाजिक तौर पर महिलाओं को ही रेस्पोंसीबल ठहराया जाता है. चाहे बलात्कार हो या छेड़ छाड़ की घटना, अक्सर महिलाओं के पहनावे से जुड़े बयान राजनीति से जुड़े बड़े-बड़े नेता जरूर देते हैं.
आज़ाद भारत के 70 साल पूरे होने पर पीएम मोदी बताएँगे कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा
लेकिन महिलाओं के पहनावे पर टिप्पणी करने वाले और लोगों को टीवी और सिनेमा से जुड़ी कई एक्ट्रेस ने अपने एक कैंपेन से करारा जवाब दिया है. दरअसल गुरुवार को सोशल मीडिया पर महिलाओं के कपड़ों पर भद्दी टिप्पणी करने वालों के खिलाफ़ एक अभियान शुरू किया गया है.
चुलबुल पाण्डे बनेंगे प्रोफेशनल डांसर, वज़न घटाने में जुटे सलमान
इस अभियान को #ShaveYourOpinion हैशटैग के साथ चलाया जा रहा है, जिसमें टीवी सीरियल ‘बेहद’ में नजर आने वाली जेनिफर विंगेट, एक्ट्रेस मंदिरा बेदी, बैडमिंटन ज्वाला गुट्टा जैसी कई हस्तियों ने अपना समर्थन दिया है.
श्वेता साल्वे की पोस्ट प्रेगनेंसी बिकिनी पोज़ उड़ा देगा आपके होश
गुरुवार को कई एक्ट्रेसेस ने एक शेविंग करने वाले रेजर के साथ अपना फोटो पोस्ट किया. जेनिफर विंगेट ने अपना यह फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, #ShaveYourOpinion’ जब आप किसी महिला को उसके दिखने के आधार पर जज करते हैं, तो यह उसे नहीं बल्कि आपकी सोच को दर्शाता है.
इसमें ज्वाला गुट्टा और अनीता हसनंदानी ने लिखा, #ShaveYourOpinion ‘ यह उन सब के लिए जो हमारे कपड़े चुनने के आधार पर हमें जज करते हैं.’
Facebook
Twitter
Google+
RSS