Samsung Galaxy F12 स्मार्टफोन को आज यानी 5 अप्रैल 2021 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। लॉन्चिंग के साथ फोन पर भारी डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। स्मार्टफोन को इंट्रोडक्टरी प्राइस पर 9,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। Samsung Galaxy F12 स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट में आएगा। फोन के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है। जबकि 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। हालांकि इंट्रोडक्टरी प्राइस पर फोन के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। जबकि 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है। इन दोनों स्टोरेज वेरिएंट को ICICI बैंक कार्ड से खरीदने पर 1,000 रुपये की इस्टैंट छूट मिल रही है। फोन तीन कलर ऑप्शन Celestial Black, Sky Blue और Sea Green में आएगा। Samsung Galaxy F12 की भारत में बिक्री 12 अप्रैल 2021 की दोपहर 12 बजे शुरू होगी। फोन को ई-कॉमर्स साइट Flipkart और Samsung वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा। अगर स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो Samsung Galaxy F12 स्मार्टफोन में 6,000mAh की बैटरी दी गई है। साथ ही फोटोग्राफी के लिए 48MP का क्वाड कैमरा दिया गया है। फोन की बिक्री Flipkart वेबसाइट से होगी।

स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy F12 स्मार्टफोन 6.5 इंच एचडी प्लस इनफिनिटिव V डिस्प्ले के साथ आएगा। इसका रेजोल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल है। इसका रिफ्रेश्ड रेट 90Hz होगा। फोन को 4GB रैम सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है। वही प्रोसेसर के तौर पर फोन में Samsung के इन-हाउस 8nm Exynos 850 का इस्तेमाल किया गया है। फोन एंड्राइड 10 आधारित होगा। अगर फोटोग्राफी की बात करें, तो Samsung Galaxy F12 स्मार्टफोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश किया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का है। इसके अलावा 5MP वाइड एंगल लेंस, 2MP डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो लेंस दिया गया है। फोन में GM2 सेंसर और Isocell Plus Technology का इस्तेमाल किया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का कैमरा दिया गया है। Samsung Galaxy F12 स्मार्टफोन में पावरबैकअप के लिए 6000mAh की बैटरी का सपोर्ट दिया गया है। फोन सिंगल चार्ज में एक दिन बैटरी लाइफ के साथ आएगा।
Facebook
Twitter
Google+
RSS