गैजेट डेस्क- एचएमडी ग्लोबल MWC 2017 में एक इवेंट का आयोजन कर सकती है और उम्मीद है कि इस इवेंट में कंपनी नोकिया ब्रांड के तहत अपने कुछ नए एंड्राइड स्मार्टफोंस पेश करे.
अब टिपस्टर Evan Blass ने दावा किया है कि, नोकिया 3 और नोकिया 5 के साथ ही कंपनी MWC 2017 के दौरान नोकिया 3310 को भी पेश कर सकती है.
इसे भी पढ़ें…नोकिया का नया फोन लांच होने को तैयार, फीचर्स जानकार हो जायेंगे हैरान
इसके साथ ही उन्होंने जानकारी दी है कि, नोकिया 3 और नोकिया 5 स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित होंगे. नोकिया 5 में 5.2-इंच की HD डिस्प्ले और 2GB की रैम मौजूद होगी.
नोकिया 3 और नोकिया 5 के साथ ही कंपनी MWC 2017 के दौरान नोकिया 3310 को भी पेश कर सकती है.
इसके अलावा इस फ़ोन में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी मौजूद होगा. इसकी कीमत EUR 199 (लगभग Rs. 14,000) हो सकती है.
इसे भी पढ़िए… नोकिया अपने सबसे दमदार खिलाड़ी नोकिया 3310 बाज़ार में आ रहा है वापस
वहीँ अगर बात करें नोकिया 3 स्मार्टफ़ोन के बारे में तो इसकी कीमत EUR 149 (लगभग Rs. 10,500) होने का दावा किया गया है.
इसके साथ ही उन्होंने जानकारी दी है कि, कंपनी नोकिया 6 के बारे में भी जानकारी देगी की वह जल्द ही किस-किस देश की मार्किट में सेल के लिए उपलब्ध होगा.
Facebook
Twitter
Google+
RSS