जयपुर। भारतीय समाज में आज भी live-in-relationship को गलत मानता है। वहीं देश में एक ऐसी जगह भी है। जहां आप अगर शादी नहीं करना चाहते हैं, तो आप लिव-इन-रिलेशनशिप में रह सकते हैं। राजस्थान में एक जगह ऐसी भी है जहां इसे एक परंपरा के तौर पर निभाई जाती है।
live-in-relationship में रहने की है पूरी आजादी
राजस्थान के उत्तर पश्चिमी में गरासिया जनजाति रहती है। ये जनजाति live-in-relationship को परंपरा के तौर पर निभाती है। यहां जोड़ा शादी किए बिना ही एक-दूसरे के साथ रहता है।
पार्टनर चुनने के लिए लगता है मेला
यहां इच्छानुसार पार्टनर चुनने के लिए ये जनजाति एक मेले का भी आयोजन करती है, जहां वह मन चाहा हमसफर चुन सकते हैं। अपना पार्टनर चुनने के बाद कपल एक-दूसरे संग भाग जाते हैं और लिव-इन-पार्टनर बन के वापस लौटते हैं।
लड़के वालों को देना पड़ता है पैसा
लेकिन लड़की के घर वालों को लड़के के घरवाले एक तय मूल्य देते हैं जिसके बाद ही लड़का-लड़की लिव-इन में रह सकते हैं। यही नहीं जब दोनों शादी के लिए तैयार हो जाते हैं तो दूल्हे के परिवार वालों को शादी का सारा खर्च उठाना पड़ता है।
बच्चे की जिम्मेदारी उस जोड़े की होगी
एक हजार साल पुरानी इस परंपरा के मुताबिक जो लोग शादी नहीं करना चाहते तो वो लिव-इन-रिलेशनशिप में रह सकते हैं। इस दौरान अगर उनके बच्चे हो जाते हैं तो इसकी जिम्मेदारी दोनों की ही रहती है।
Facebook
Twitter
Google+
RSS