फिल्म निर्माता करण जौहर ने सोमवार को Liger: साला क्रॉसबीड का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है। इस फिल्म में विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन पुरी जगन्नाथ कर रहे हैं। वहीं इस फिल्म को प्रोड्यूस करण जौहर के बैनर धर्मा प्रोडक्शन तले होगी।
फैंस इस फिल्म के लिए काफी उत्साहित हैं। अभी तक इस फिल्म को लेकर लोगों के मन में सस्पेंस बना हुआ था, वहीं अब फैंस का इंतजार खत्म हो गया था।
अब करण जौहर ने अपनी फिल्म का ऐलान कर दिया है इस फिल्म का नालम Liger: साला क्रॉसबीड है। आज इस फिल्म का फर्स्ट लुक जारी हो चुका है। इसमें विजय देवरकोंडा बॉक्सिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ ही बैकग्राउड में Liger और Tiger का आधा पोस्टर दिखाई दे रहा है। इससे मालूम होता है कि ये मिक्सड ब्रीड शेर होता है। इस पोस्टर में विजय देवरकोंडा काफी आक्रोश में दिखाई दे रहे हैं।
इस फिल्म में विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे के साथ ही रोनित रॉय, राम्या कृष्णन, विशु रेड्डी, मकरंद देशपांडे जैसे और भी दिग्गज कलाकार नजर आएंगे। खास बात तो यह है कि यह फिल्म 5 भाषाओं में रिलीज होगी । यह फिल्म हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, कन्नड, मलयालम भाषा में रिलीज होगी। फैंस इस फिल्म के फर्स्ट लुक को देखकर काफी एक्साइटेड हैं।
Facebook
Twitter
Google+
RSS