बिहार एसएससी का विवादों से नाता टूट नहीं पा रहा है. यह एक बार फिर विवादों में आ गया है. इंटर स्तरीय परीक्षा के दौरान पेपर लीक को लेकर हुई बदनामी के बाद अब कृषि संयोजकों की बहाली पर ग्रहण लग गया है. कृषि संयोजकों की परीक्षा में भारी गड़बड़ी का मामला सामने आया है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक वरीय अधिवक्ता वाईवी गिरि ने बताया कि जो सूची बनी है, वो गैरकानूनी है. आयोग ने मार्क्स में हेराफेरी की है साथ ही तेरह ऐसे लोगों को प्रोनन्ति दी है जो ओवरएज हैं. इस मामले में पटना हाईकोर्ट ने लगभग 4400 कृषि संयोजकों की बहाली पर फिलहाल रोक लगा दी है. न्यायमूर्ति रवि रंजन ने राजीव नयन और अन्य की तरफ से दायर याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान यह फैसला सुनाया है.
Facebook
Twitter
Google+
RSS