कोलकाता। उत्तरी कोलकाता में स्थित एक झुग्गी बस्ती में शनिवार को आग लग गई। हादसे में दो जले हुए शव बरामद हुए हैं। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
झुग्गी बस्ती में आग लगने से 10 झुग्गियां जलकर खाक
आग में पतिपुकुर की कम से कम 10 झुग्गियां जलकर खाक हो गईं। अधिकारी ने कहा, “हमने पुलिस को शव सौंप दिए हैं। आग संभवत: सिलेंडर में विस्फोट के कारण लगी होगी। आग पर काबू पा लिया गया है।” स्थानीय लोगों ने बताया कि आग लगने से पहले एक धमाके की आवाज सुनी गई थी इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि आग सिलेंडर ब्लास्ट की वजह से लगी है। घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
Facebook
Twitter
Google+
RSS