जमैका: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच शुरू होने वाली सीरीज से पहले वहा इन टीमों के बीच एक प्रैक्टिस मैच खेला गया. इस मैच में वेस्टइंडीज को एक नया स्टार प्लेयर मिला.
इस प्लेयर का नाम रहकीम कॉर्नवाल है. इंग्लैंड के साथ खेले गए इस मैच में रहकीम ने 59 रन की पारी खेली. इस पारी के अलावा इस क्रिकेटर में एक और खास चीज देखी गयी, वो था इनका विशाल शरीर .
वेस्टइंडीज के इस क्रिकेटर की उम्र 24 साल है. 200 सेंटीमीटर चौड़े हैं, उनकी हाइट 6.7 फीट है, वहीं उनका वजन 140 किलो है.
जब धोनी का दोस्त निकला कोलकाता का चाय वाला…
Facebook
Twitter
Google+
RSS