अमेरिका की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम दिग्गज कंपनी एटीटी ने ऐतिहासिक डील का ऐलान किया है. इसके तहत एटीटी टाइम वॉर्नर को खरीद लेगी और इसके बाद अचानक से कई चीजें बदल जाएंगी. क्योंकि रेवेन्यू के मामले में टाइम वॉर्नर दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी टेलीवीजन नेटवर्क और फिल्म टीवी एंटरनेटमेंट कंपनी है.
दी वॉल स्ट्रीट जर्नल के मुताबिक यह डील 85 बिलियन डॉलर (लगभग 56 खरब) से ज्यादा की होगी. यानी डील फाइनल होने के बाद एंटरटेनमेंट ब्रांड एचबीओ, वार्नर ब्रोस से लेकर न्यूज दिग्गज सीएनएन भी एटीटी के हिस्सा होंगा. क्योंकि सीएनएन टर्नर ब्रॉडक्साटिंग सिस्टम के अंदर आता है जो टाइम वॉर्नर का ही एक डिविजन है.
एटीटी को इस डील से ये होगा फायदा
अमेरिका की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एटीटी को टाइम वॉर्नर के अधिग्रहण से काफी फायदा होगा. इसके जरिए दुनिया भर में एटीटी का कारोबार बढ़ेगा, क्योंकि फिलहाल यह कंपनी मुख्य तौर पर इंटरनेट सर्विस और वायरलेस फोन का ही काम करती है.
बैटमैन, सुपरमैन, जों स्नो भी हो जाएंगे एटीटी के
अब पॉपुलर डीसी कॉमिक्स जिसने दुनिया को फिल्म के जरिए बैटमैन और सुपरमैन दिए वो भी एटीटी का हिस्सा हो जाएगा. क्योंकि डीसी कॉमिक्स भी टाइम वॉर्नर ग्रुप के अंदर ही आता है.
Facebook
Twitter
Google+
RSS