मुंबई। छत्तीसगढ़ ने रणजी ट्रॉफी के आठवें दौर के मुकाबले में मंगलवार को सर्विसेज की पहली पारी 225 रनों पर समेट दी। बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में चल रहे मैच के पहले दिन मंगलवार का खेल समाप्त होने तक छत्तीसगढ़ ने अपनी पहली पारी में बिना कोई विकेट गंवाए आठ रन बना लिए हैं और सर्विसेज अभी भी वह 217 रन पीछे है।
रणजी ट्रॉफी में अंशुल कुल योग पर ही पवेलियन लौट गए
सर्विसेस ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, लेकिन अच्छी शुरुआत नहीं कर सके। कप्तान अंशुल गुप्ता 20 के कुल योग पर ही पवेलियन लौट गए। नकुल वर्मा (54) और विकास हाथवाला (50) ही कुछ हद तक छत्तीसगढ़ के गेंदबाजों का सामना कर सके। छत्तीसगढ़ के लिए सुमित रुईकर ने पांच विकेट चटकाए।
Facebook
Twitter
Google+
RSS