बचपन में जब पिता जी कपड़े दिलवाने साथ जाते थे तो हमेशा दुकानदार से कहते थे, सुनो! थोड़े लम्बे ही कपड़े देना, ताकि 2-3 साल चल सकें. नाप से कुछ बड़े कपड़े बेडौल लगते थे. लेकिन कहते भी क्या हम, मुंह खोलते तो डांट खाते. सो बस चुप रहते थे. सोचते थे कि जब बड़े होंगे, तब अपनी मर्ज़ी चलाएंगे. लेकिन अब तो उससे भी ज्यादा सरदर्दी हो गयी है.
#कामकीबात : जियो की प्राइम मेंबरशिप नहीं लेने के बाद क्या होगा?
5जी के आये दिन
नोकिया 3300 लिया, कुछ दिन चला पाए, उसके बाद कलर्ड मोबाइल आ गये, फिर स्मार्टफोन का ज़माना आ गया. इन सबके साथ टेक्नोलॉजी और आगे बढ़ी. सीडीएमए, 2जी ही प्रयोग कर रहे थे, तब तक 3जी आ गया. 3जी का इस्तेमाल कर रहे थे, तब तक मुकेश भाई ने 4जी का झुनझुना पकड़ा दिया. लेकिन भाई लोग इससे भी उनका पेट नहीं भरा. अभी 4जी से तालमेल बैठा ही पाए थे कि मुकेश भइया सैमसंग के साथ मिलकर 5जी की तैयारी में हैं. लगा था 4जी मोबाइल कुछ दिन चलाएंगे, लेकिन उनका इरादा तो 2020 से पहले ही इसे लांच करने का है और हमारा मोबाइल बदलवाने का है.
अगर नहीं लिया जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन तो जाने क्या होगा
अभी तक ये माना जा रहा था कि 5जी 2020 तक भारत में आएगा. लेकिन मुकेश भइया बहुत जल्दी में हैं. इसके लिए उन्होंने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में सैमसंग के साथ साझा प्रेस कांफ्रेंस करके सबको 2020 से पहले 5जी के शुभ आगमन के संकेत दे दिए हैं. कांफ्रेंस में 4जी नेटवर्क को और अधिक बेहतर करने के लिये ‘एनफिल एंड ग्रोथ’ (I & G) प्रोजेक्ट की घोषणा भी की है. ये भी कहा 90 फीसदी ग्रामीणों तक ये प्रोजेक्ट रिलायंस जियो पहुँचायेगा.
दोनों ही कंपनियों ने ये भी इशारा किया कि 5जी तकनीक के लिए वे तैयार हैं, लेकिन ये 4जी की जगह नहीं लेगा. 5जी का ढांचा पूरी तरह अलग रहने वाला है. इसका वाईफाई बहुत ताकतवर होगा. ये कुछ किलोमीटर की दूरी में मौजूदा स्पीड की तुलना में लाखों गुना अधिक तक स्पीड से डेटा ट्रांसफर करेगा. इससे एप्लीकेशन, मशीन और गैजेट्स के बीच कनेक्टिविटी शानदार होने वाली है. 5जी के बाद घर के सभी गैजेट्स एक दूसरे से आप जोड़ सकेंगे. रिलायंस जियो के अधिकारी बता रहे हैं कि 5जी को लागू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
आइडिया का बड़ा तोहफा, अब मिलेगा फ्री इन्टरनेट के साथ अनलिमिटेड कॉल्स
भइया टीवी तो बिना केबल के देख लेंगे लेकिन हमारी चिंता ये है कि अभी तो 3जी मोबाइल हटा के 4जी मोबाइल ख़रीदा था. लेकिन अब अगर 5जी इस्तेमाल करेंगे तो फिर से नया मोबाइल खरीदना पड़ेगा, वो भी 5जी वाला. और ये भी सुना है कि वायरलेस से ही कंटेंट भेजने की सुविधा होगी.
चलो भइया किसी और में न सही तो जी में ही अच्छे दिन आ जाएँ…जय हो.
Facebook
Twitter
Google+
RSS