रिलायंस जियो 4जी के ग्राहकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। 31 मार्च तक रियालंय जियो पर इंटरनेट के साथ-साथ वॉयस कॉलिंग पूरी तरह फ्री है। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट की मानें तो 31 मार्च के बाद रिलायंस जियो जो नया टैरिफ प्लान लॉन्च करने वाली है, उसमें भी कॉलिंग के लिए कोई चार्ज नहीं देना होगा।
अब 6 अंकों का होगा रिलायंस जियो का मोबाइल नंबर
100 रुपए से रिचार्ज करवाने पर 30 जून तक जियो की सभी सेवाएं रहेंगी फ्री:
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जियो के ग्राहकों को सिर्फ इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए 100 रुपए का शुल्क देना होगा, जो 3 महीने के लिए मान्य होगा। यानि 100 रुपए से रिचार्ज करवाने के बाद ग्राहक 30 जून तक सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकेंगे।
रिपोर्ट्स की मानें तो रिलायंस जियो अभी भी लोगों की पसंदीदा योजना पर काम कर रहा है। हालांकि, रिलायंस जियो की तरफ से इन खबरों पर अब तक कोई टिप्पणी नहीं आई है। पिछले साल 5 सितंबर को लॉन्च हुए रिलायंस जियो का सब्सक्राइबर बेस 24 करोड़ हो गया है।
रिलायंस जियो के फनी और सेक्सी वीडियो देखे आपने
फ्री कॉलिंग और डाटा सर्विस की बदौलत कंपनी से कई सारे नए ग्राहक जुड़ रहे हैं। पिछले महीने एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि मार्च के अंत तक जियो के पास 10 करोड़ ग्राहक होंगे।
उल्लेखनीय है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी ने सितंबर 2016 में अपनी मोबाइल सर्विस लांच की थी। तब कंपनी ने 31 दिसंबर तक फ्री कॉलिंग और डाटा सर्विस देने का ऐलान किया था।
इसके बाद कंपनी ने 2017 के लिए हैप्पी न्यू ईयर प्लान लांच किया था जिसमें कॉलिंग अनलिमिटेड है, पर फ्री डाटा की लिमिट को प्रतिदिन के लिए 1 जीबी कर दिया था।
Facebook
Twitter
Google+
RSS