क्वींसलैंड। आपने अभी तक कई तरह के प्रेमी देखें होंगे लेकिन आज हम जिस प्रेमी युगल के बारे में बताने जा रहे ऐसा न कभी आपने देखा होगा और न ही सुना होगा। दक्षिणी क्वींसलैंड की रहने वाली 23 साल की आल्या क्रेसवेल ने अपने प्यार को जिन्दा रखने के लिए एक ऐसा कदम उठाने का फैसला किया है जिसके लिए उन्हें कोर्ट तक जाना पड़ा है। आल्या अपने मरे हुए बॉयफ्रेंड के स्पर्म को यूज कर बच्चे को जन्म देंगी। अब उन्हें इसके लिए कोर्ट से भी मंजूरी मिल गई है।
स्पर्म को यूज कर मां बनेगी आल्या
दरअसल, आल्या क्रिसवेल के बॉयफ्रेंड जोशुआ डेविस की मौत हो चुकी है। अपने बॉयफ्रेंड की मौत के बाद आल्या ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाकर जोशुआ के स्पर्म को यूज करने का परमिशन माँगा।
सुप्रीम कोर्ट जस्टिस मार्टिन बर्न्स ने जोशुआ के बच्चे को जन्म देकर उसका सपना पूरा करने के लिए हरी झंडी दे दी है।
क्रेसवेल ने कोर्ट से कहा कि इस कपल की शादी करने की योजना थी और वे तीन बच्चे चाहते थे। वे कहती हैं कि यह मेरा पूरा विश्वास है कि जोशुआ भी यही चाहते थे।
क्रेसवेल के एप्लीकेशन को उनके बॉयफ्रेंड के पेरेंट्स जॉन और इओना ने पूरी तरह से समर्थन किया। बॉयफ्रेंड की मौत के पहले यह कपल दो सालों से रिलेशनशिप में थे।
Facebook
Twitter
Google+
RSS