नई दिल्ली। दुनिया के वैज्ञानिक उन ग्रहों को तलाश करने में जुटे हैं जहां जीवन की संभावनाएं हैं। हाल ही मंगल के अलावा कुछ ऐसे ग्रह मिले हैं जहां इंसान रह सकता है। वहीं प्राइवेट स्पेस एजेंसी स्पेस एक्स ने तो दो लोगों को चांद दो यात्रियों को ले जाने का प्लान भी बना लिया है। ऐसे में दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजॉन क्यों पीछे रहे। अमेजॉन के सीईओ जेफ बेजोस चांद पर पैकेज भेजना चाहते हैं।
अमेजॉन के सीईओ जेफ बेजोस अमेरिकी अखबार द वॉशिंगटन पोस्ट मालिक हैं
वॉशिंगटन पोस्ट के मुताबिक, बेजोस ने इंटरनल रिपोर्ट में कहा है कि दूसरे ग्रहों पर बसने के लिए अच्छा डिलिवरी सिस्टम अहम रोल अदा करेगा। आपको बता दें कि जेफ बेजोस अमेजॉन के सीईओ होने के साथ-साथ प्राइवेट स्पेस ट्रेवल कंपनी ब्लू ऑरिजिन के और अमेरिकी अखबार द वॉशिंगटन पोस्ट मालिक भी हैं। वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक एक प्रोप्राइटी एंड कॉन्फिडेंशियल दस्तावेज में बेजोस ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि नासा 2020 तक ग्रहों पर कार्गो डिलिविरी सर्विस डेमोंस्ट्रेशन के लिए प्राइवेट सेक्टर को बढ़ावा देने का काम करेगा। इसमे अमेजोन की तरह ही अर्थ टू मून सर्विस होगी।
साथ ही इस रिपोर्ट में ब्लू मून व्हीकल के बारे में जानकारी दी गयी है। ब्लू मून व्हीकल 10,000 पाउंड का कार्गो ले कर चांद पर जाएगा। वहां पहुँचाने के बाद वो चांद के उस पोल पर उतरेगा जहां सूरज की रौशनी मिलती है। इसी रोशनी से सोलर स्पेसक्राफ्ट के सोलर पैनल्स चार्ज होंगे।
चांद के सर्फेस पर पहुंचते ही रोबॉटिक रोवर के जरिए स्पेस रिसर्च के लिए सामान डिप्लॉए किए जाएंगे। रिपोर्ट के मुताबिक बेजोस की इस रिपोर्ट को नासा और डोनाल्ड ट्रंप की ट्रांजिशन टीम को दिया गया है जिसमें चांद पर सामान डिलिवर करने के लिए ब्लू ऑरिजिन व्हीकल के यूज के बारे में विस्तार से लिखा गया है।
वॉशिंगटन पोस्ट को दिए गए जवाब में अमेजॉन के सीईओ जेफ बेजोस ने कहा है, ‘समय आ गया है जब अमेरिकी चांद पर वापस जाए और वहां रहे। चांद पर रहना और वहां जिंदगी बसाना मुश्किल है और जरूरी भी। मुझे लगता है लोग इसके लिए रोमांचित होंगे’।
Facebook
Twitter
Google+
RSS