नई दिल्ली। हर कोई चाहता है की उसका रिलेशनशिप मजबूत हो, जिसमें आप एक दूसरे को बहुत अच्छे से समझे इसलिए किसी भी रिश्ते में विश्वास बेहद जरूरी होता है। एक रिश्ता आपको ढेर सारी यादें तो बहुत सारे अनुभव भी देता है। कई बार आपके पार्टनर से आपका मनमुटाव हो जाता है। ऐसी सूरत में कई मौकों पर तो रिश्ते सुलझ जाते हैं लेकिन कई बार ये रिश्ते इतने उलझ जाते हैं कि आपका पार्टनर आपसे दूर होने की कोशिश करता है। आज हम आपको बताते हैं कि यह कैसा पता लगाया जाए कि आपका पार्टनर आपसे दूर होने की कोशिश कर रहा है।
कमजोर रिलेशनशिप के ये हैं कुछ संकेत, पार्टनर का रिप्लाई न करना
अगर आपका पार्टनर आपके मैसेज रीड करता है और रिप्लाई नहीं देता या मैसेज देखने के कई घंटे बाद रिप्लाई देता है तो इससे आप पता लगा सकते हैं कि उसे अब आप में और इस रिश्ते में कोई दिलचस्पी नहीं है। इतना ही नहीं, अगर वो आपको इग्नोर करने की कोशिश कर रहा है या आपके मैसेज करने बार इरिटेट होता है तो समझ जाईये की ये रिश्ता खत्म करने के संकेत हैं।
प्लान्स में शामिल न होना
अगर आपका पार्टनर अपने किसी भी प्लान में आपको शामिल नहीं करता है तो समझ जाईये कि वो आप में इंटरेस्टेड नहीं है। अब चाहे प्यार हो या शादी, अगर पार्टनर आपको अपने फ्यूचर प्लान में शामिल कर रहा है तो यानी वो आपको और अपने रिश्ते को लेकर गम्भीर है और अगर ऐसा नहीं तो समझ जाईये कि वो अब इस रिश्ते में कोई दिलचस्पी नहीं रखता या रखना चाहता।
जब गिनाने लगे आपकी गलतियां
छोटी-मोटी नोक झोक तो हर रिश्ते में होती है, लेकिन जब आपका पार्टनर आपकी छोटी-छोटी गलतियों को गिनाने लगे तो समझ जाए कि अब आपका पार्टनर आपसे प्यार नहीं करता।
पार्टनर बाकी चीजों को देता है वक्त
जब अगर आपका पार्टनर आपसे ज्यादा बाकी चीजों को वक्त देने लगे तो समझ जाएं कि वो अब आप में इंटरेस्टेड नहीं है, क्योंकि जो भी इंसान अपने पार्टनर से प्यार करता होगा वो उसके साथ समय बिताने के लिए तरह-तरह के बहाने निकाल ही लेता है।
Facebook
Twitter
Google+
RSS