नई दिल्ली। एक रिसर्च के दौरान यह मालूम हुआ कि दुनिया में करीब 35-40 फीसदी बच्चों को मोटापा उनके पैरेंट्स से विरासत में मिलता है। इस बात का खुलासा यूनिवर्सिटी ऑफ ससेक्स के एक शोध में हुआ है। विशेषज्ञों ने कहा है कि यह शोध भारतीयों से काफी हद तक जुड़ा हुआ है क्योंकि यहां करीब तीन करोड़ लोग मोटापे से ग्रस्त हैं।
बच्चों को मोटापा पीढ़ी दर पीढ़ी बढ़ता है
इस रिसर्च में ब्रिटेन, अमेरिका, चीन, इंडोनेशिया, स्पेन और मैक्सिको के अलावा करीब 6 और देशों में मोटापे के शिकार बच्चों और उनके माता-पिता की बीएमआई (बॉडी मास इंडेक्स) पर विचार किया गया। इसके मुख्य लेखक प्रोफेसर पीटर डोल्टन ने बताया कि उन्होंने सबसे अधिक मोटापाग्रस्त देश (अमेरिका और ब्रिटेन) तथा सबसे कम मोटापाग्रस्त देश (चीन और इंडोनेशिया) के नमूनों का विश्षलेण किया। इसमें उन्होंने पाया कि सभी देशों के नतीजों का स्वरूप समान रहा।
इस शोध में इस बात पर प्रकाश डाला गया कि विकसित और विकासशील देशों में किस तरह से मोटापा पीढ़ी दर पीढ़ी संचारित होता है। शोध पर मुंबई के फिजिशन डॉ, अल्तमश शेख ने टिप्पणी कर कहा कि मां में ना केवल मोटापा बल्कि डायबिटीज की शिकायत भी बच्चों में टाइप 2 डायबिटीज और मोटापे का खतरा बढ़ाती है।
Facebook
Twitter
Google+
RSS