22 लड़कियों सहित तीन ग्राहक पकड़े गए हैं. पुलिस ने गया में एक बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है. गया के कोतवाली थाना क्षेत्र के रेड लाइट एरिया मे पुलिस ने आज दोपहर छापेमारी की, जिसमें करीब 22 लड़कियों सहित कई ग्राहक और दलाल पकड़े गए हैं. पुलिस सबको हिरासत में लेकर थाने ले गई है. पुलिस ने बताया कि तीन घरों में छापेमारी की गई और काफी संख्या में लड़कियों को छुड़ाया गया है. उनके साथ ही कई दलाल और ग्राहक भी पकड़े गए हैं. छापेमारी मे डीसपी लॉ एंड आर्डर सहित कई थानों की पुलिस व महिला पुलिस भी शामिल हैं, लड़कियों का नाम-पता पूछा जा रहा है. हिरासत में ली गई लड़कियों में कुछ कम उम्र की भी लड़कियां हैं, जिनसे जबरन देह व्यापार कराया जाता था. इस इलाके में पहले भी पुलिस ने छापेमारी कर कई लड़कियों को मुक्त कराया था. दलालों से भी पूछताछ की जा रही है.
22 लड़कियों सहित तीन ग्राहक पकड़े गए, बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश

Facebook
Twitter
Google+
RSS