चीन की एक वेबसाइट पर एक नए नोकिया एंड्रॉयड स्मार्टफोन को देखा गया है. इसके साथ ही स्मार्टफोन के लिए चीनी वेबसाइट पर प्री-रजिस्ट्रेशन भी कर सकते हैं.
कथित नोकिया 8 को चीन में जेडीडॉटकॉम(JD.com) पर लिस्ट किया गया है और इसकी कीमत 3,188 चीनी युआन (करीब 31,000 रुपये) है. लेकिन, नोकिया 8 की ऑनलाइन लिस्टिंग पर भरोसा करना बेहद मुश्किल है.
इसे भी देखें…क्या आपने देखा, अपना सबसे भरोसेमंद फोन नोकिया 3310, नहीं तो यहाँ देखें
रविवार को होने वाले एचएमडी ग्लोबल के इवेंट में एक हफ्ते से कम का समय बचा है. ई-कॉमर्स वेबसाइट की लिस्टिंग से पता चलता है कि नोकिया 8 को इस इवेंट में लॉन्च किया जा सकता है.
ऑनलाइन लिस्टिंग में दिखी तस्वीरों से नोकिया के इस स्मार्टफोन के लगभग बेज़ेल-लेस डिस्प्ले होने का पता चलता है.
फ्रंट स्पेसिफिकेशन की बात करें तो चर्चित नोकिया 8 में क्वालकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर हो सकता है. जबकि फोन में 5.7 इंच क्वाडएचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है.
इसे भी पढ़िए…नोकिया का पी1 और दूसरे नोकिया एंड्रॉयड फोन होंगे जल्द लॉन्च, जानें सब कुछ
इसके अलावा हैंडसेट में ओआईएस के साथ 24 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है. नोकिया 8 स्मार्टफोन को 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज के दो वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है.
इन दोनों वेरिएंट में एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट (256 जीबी तक) मिलने की भी उम्मीद है. फोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलेगा.
बात करें आने वाले इवेंट की तो एचएमडी ग्लोबल इस इवेंट में नोकिया 3310 के नए वेरिएंट को पेश कर सकती है. फिलहाल इस फोन पर सबकी निगाहें टिकी हुईं हैं. इसी हफ्ते दूसरे नोकिया स्मार्टफोन के भी आने की उम्मीद है.
इनमें एक हाई-एंड स्मार्टफोन नोकिया पी1 के अलावा दो बजट नोकिया डिवाइस नोकिया 3 और नोकिया 5 शामिल हैं. नोकिया 6 स्मार्टफोन के साथ नोकिया ने स्मार्टफोन बाजार में वापसी की है.
इसे भी पढ़िए…जानिए नोकिया 3310 किन वजहों से फिर बाज़ार का सरताज बनेगा
इस इवेंट में नोकिया 6 की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में उपलब्धता की जानकारी भी मिलने की उम्मीद है.
एचएमडी ग्लोबल का आधिकारिक इवेंट रविवार को बार्सिलोना में भारतीय समयानुसार रात 9 बजे शुरू होगा.
Facebook
Twitter
Google+
RSS