नई दिल्ली। जब भी स्वास्थ से संबधित कोई समस्या होती है तो हम दवा खाकर या दर्द निवारक बाम लगाकर कुछ देर आराम करते है और जब वो दर्द ठीक हो जाता है तो दोबारा अपने काम में लग जाते है। कई बार ऐसा होता है कि कुछ समस्याएं आए दिन आपको तंग करती है और हम बिना डाक्टॅर को दिखाये कोई पेनकिलर खा लेते है। पर क्या आपने कभी सोचा है ऐसा क्यों होता है? ऐसा करना भी खतरनाक साबित हो सकता है। इसलिए सर्तक हो जाइए, क्योंकि ये संकेत किसी गंभीर बीमारी के भी हो सकते हैं। आमतौर पर लोग सिर दर्द को बहुत हल्के में लेते है, लेकिन इस दर्द की कई वजह हो सकती है जो आगे चलकर गंभीर रूप धारण कर सकती है।
सिरदर्द की समस्या को हल्के में न लें, इसका इलाज कराएं
सिरदर्द को हल्के में नहीं लेना चाहिए। कभी-कभी यह दर्द किसी गंभीर बीमारी पनपने का सूचक भी होता है। वैसे तो सिरदर्द बहुत ही कामन रूप से होता है, परंतु कभी-कभी यह कुछ आगामी बीमारियों के कारण भी हो सकता है। कभी-कभी यह माइग्रेन, तनाव एवं ब्रेन में होने वाली बीमारियां जैसे ब्रेन ट्यूमर की वजह से भी हो सकता है और यह घातक हो सकती है। कभी सिर में चोट लगे तो चिकित्सक से तुरंत संपर्क करना चाहिए। जिससे समय पर उसका ठीक प्रकार से इलाज हो सके।
सिरदर्द के कारण
- वीडियो गेम खेलने या कंप्यूटर पर देर तक काम करने की वजह से आंखों पर जोर पड़ने के कारण भी यह हो सकता है।
- बहुत देर खाली पेट रहने से भी सिरदर्द हो जाता है।
- अकसर धूप में जाने या मौसम बदलने के कारण सिरदर्द हो जाता है।
- सिरदर्द होने की एक वजह साइनेसाइटिस भी हो सकता है।
- अगर सिरदर्द के साथ उल्टी भी आये तो यह ब्रेन फीवर या बेन ट्यूमर के कारण भी हो सकता है।
- अगर सिर के पिछले हिस्से में दर्द हो तो सर्वाइकल की वजह से हो सकता है।
- हल्का सिरदर्द तनाव, थकावट या मौसम के बदलाव की वजह से हो सकता है, लेकिन यह युवावस्था में लगातार बना रहता है तो माइग्रेन भी हो सकता है।
सिरदर्द से बचने के उपाय
अगर सिरदर्द दवाइयों से ठीक न हो, रात में ज्यादा हो, शरीर में कमजोरी लगे, आंखों के सामने धुंधलापन दिखे तो तत्काल डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। डॉक्टरों की मानें तो सिरदर्द में लगातार दवाई खाने से भी तकलीफ बढ़ती है। इसलिए खुद से दवाइयां न खाकर दर्द के कारणों की जांच जरूर कराएं। सिरदर्द की जांच कुशल एवं अनुभवी विशेषज्ञ से कराएं। सिरदर्द कितना भी पुराना हो दवाइयों से ठीक किया जा सकता है।
Facebook
Twitter
Google+
RSS