मधुबनी के झंझारपुर स्थित कटमाखोइर से तीन दिन पहले लापता पांच वर्षीय बच्चे का शव मिलने से गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम हटाने के लिए लोगों से बदसलूकी की, तो वहां जमा लोगों का गुस्सा भड़क गया. गुस्साए लोगों ने थानाध्यक्ष शिव प्रसाद समेत अन्य पुलिसकर्मियों को पीटा और थाने पर हमला कर दिया. लोगों ने रोड़ेबाजी की तथा थाने में रखीं बाइकों को क्षतिग्रस्त कर दिया.
थाने पर हमले के बाद पुलिसकर्मी भाग खड़े हुए, लेकिन लोगों ने उन्हें खदेड़-खदेड़ कर पीटा और पत्थर मारे. जानकारी के अनुसार, मंगलवार को कटमाखोइर निवासी शंकर प्रसाद का पांच वर्षीय पुत्र बाल कृष्ण घर के बाहर खेलने के दौरान अचानक गायब हो गया था. गुरुवार को तालाब में उसका शव मिला. इसके बाद लोग आक्रोशित हो गये. घटना के बाद झंझारपुर के एसडीओ जगदीश कुमार व एएसपी निधि रानी, अनुमंडल के कई थानों के पुलिस अधिकारियों व सशस्त्र जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे़. जिसके बाद स्थिति नियंत्रण में है.
पुलिस ने की बदसलूकी, तो दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

Facebook
Twitter
Google+
RSS