मुंबई। दुनिया की सबसे मोटी महिला मानी जा रही इमान अहमद अब्दुलती इन दिनों मुंबई के सैफी हॉस्पिटल में बैरिएट्रिक सर्जरी के लिए काहिरा से आई हैं। इमान को हॉस्पिटल क्रेन के सहारे प्लेन से उतारा गया और एक खास ट्रक से हॉस्पिटल पहुंचाया गया। उनका वजन 500 किलोग्राम है इस कारण वो बिस्तर से उठ- बैठ नहीं सकती हैं पर वो बॉलीवुड की काफी शौकीन हैं। उन्हें बॉलीवुड के तीनों खान शाहरुख़, सलमान व आमिर बहुत पसंद हैं लेकिन उन्हें सलमान खान बेहद पसंद हैं और वो उनसे बहुत प्यार करती हैं।
इमाम को सीरियल्स और बॉलीवुड फिल्मे हैं बेहद पसंद
जानकारी के मुताबिक इमाम का इलाज कर रहे डॉक्टर का कहना हैं कि इमाम को टीवी सीरियल्स और बॉलीवुड फिल्मे बहुत पसंद है। उन्हें हिंदी गाने बेहद पसंद हैं, उनके फेवरेट गानों की बात की जाये तो उन्हें बॉलीवुड फिल्म ‘सुल्तान’ और ‘दंगल’ के सभी गाने बेहद पसंद हैं। सलमान की फिल्म ‘किक’ का फेमस सांग ‘जुम्मे की रात’ इमान का अब तक का सबसे फेवरेट गाना है।
इमान अहमद अब्दुलती के हाथ पैर में पैरालिसिस हुआ है जिसके कारण उन्हें उनके घर से बिस्तर समेत मुंबई के हॉस्पिटल में क्रेन के सहारे प्लेन से लाया गया है। यहाँ उनका सर्जरी के बाद तीन महीनों तक इलाज चलेगा। डॉक्टर्स का कहा है कि ये मोटापा नहीं बल्कि एक बीमारी है। बता दें कि 36 साल की इमान अहमद अब्दुलाती मिस्र के ऐलेग्जैंड्रिया में रहती हैं। भारी-भरकम शरीर की वजह से 25 साल से घर से नहीं निकल सकी हैं। जिसके कारण उन्हें वीजा मिलने में बेहद परेशानी हो रही थी। लेकिन फॉरेन मिनिस्टर सुषमा स्वराज की मदद से इमाम को भारत लाया गया।
Facebook
Twitter
Google+
RSS