गैजेट डेस्क- स्मार्टफोन निर्माता कंपनी HTC ने भारत में htc 10 evo हैंडसेट लॉन्च कर दिया है. इस फोन की कीमत 48,990 रुपये है. यह फोन HTC के ई-स्टोरर्स में उपलब्ध कराया गया है.
इसके साथ ही ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर HTC 10 evo का पर्ल गोल्ड कलर 46,990 रुपये में उपलब्ध कराया गया है.
आपको बता दें कि HTC 10 evo पिछले साल अमेरिका में लॉन्च हुए एचटीसी बोल्ट का ग्लोबल वेरिएंट है.
ताईवान में इस हैंडसेट को गनमेटल, सिल्वर और गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया था. भारत में हैंडसेट के 32 जीबी वेरिएंट को उपलब्ध कराया गया है.
HTC 10 evo के फीचर्स:
इस फोन में 5.5 इंच का क्वाड एचडी डिस्पले दिया गया है. यह फोन 2 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 810 प्रोसेसर और 3जीबी रैम से लैस है. इसमें 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2टीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है. फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 एमपी का रियर कैमरा दिया गया है.
इसका रियर कैमरा 29.3एमएम वाइड एंगल लेंस, f/2.0 अपर्चर, पीडीएएफ, ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन और डुअल एलईडी फ्लैश से लैस है.
साथ ही इसका रियर कैमरा 4K वीडियो रिकॉर्डिंग करने में भी सक्षम है. वहीं, इसमें 8 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
HTC 10 evo में 3200 एमएएच की बैटरी दी गई है. इसकी बैटरी क्विक चार्ज 2.0 फीचर से लैस है.
कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, वाइ-फाइ, ब्लूटूथ, एनएफसी और यूएसबी टाइप सी पोर्ट से लैस है.
Facebook
Twitter
Google+
RSS