लखनऊ। होली पर हुड़दंगियों पर नकेल कसी जाएगी। पुलिस और प्रशासन के अफसर विशेष सर्तकता बरतेंगे। त्योहार पर निकलने वाले जुलूसों और होलिका दहन वाली जगहों पर भी पैनी नजर रखी जाएगी। होली की तैयारी पर शनिवार को डीएम जीएस प्रियदर्शी ने बैठक की। इसमें सभी अफसर मौजूद रहे।
डीएम ने सभी एसीएम व क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्र का भ्रमण कर लें। विशेष रूप से होलिका दहन स्थलों को अवश्य देख लें। यदि होलिका दहन के संबंध में कहीं पर कोई विवाद है तो उसे समय रहते निस्तारित करवा दें। उन्होंने नगर निगम को निर्देशित किया कि वह होलिका दहन स्थलों पर सफाई, चूने का छिड़काव व प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित कराए। साथ ही पानी की दिक्कत न हो।
होली पर रिजर्व रहेंगे टैंकर
- डीएम ने कहा कि जल संस्थान के अधिकारी पानी के टैंकर निर्धारित स्थलों पर लगाये जाने की पूरी व्यवस्था करें और रिजर्व में भी रखे ताकि जरूरत पड़ने पर उनका उपयोग किया जा सके।
- बिजली विभाग के अभियन्ता को कहा कि होली के अवसर पर आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। होलिका दहन स्थलों पर यह देख लिया जाए कि तार पर्याप्त ऊंचाई पर हों ताकि होलिका दहन से तार प्रभावित न जले।
- उन्होंने कहा कि शान्ति व्यवस्था कमेटी की बैठकें थाना स्तर पर अवश्य करवा ली जायें। होली पर निकलने वाले प्रमुख जुलूसों पर विशेष सतर्कता बरती जाए।
- जिलाधिकारी ने कहा कि खाने वाली चीजों जैसे खोया, मिठाई सहित अन्य की जांच अभियान चलाकर की जाए। इसमें किसी प्रकार की ढिलाई नहीं की जाये।
- डीएम ने अवैध शराब और मादक पदार्थ पर नियंत्रण रखने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
Facebook
Twitter
Google+
RSS