टीकमगढ़. वो होम्योपैथिक डॉक्टर के पास गयी थी इलाज कराने, क्योंकि उसके बाल बहुत झड़ रहे थे. बाल झड़ने तो रुके नहीं, नई परेशानी जो हुई, सो अलग. डॉक्टर ने कहा कि तुम देखने में अच्छी नहीं लगती, बहुत दुबली-पतली हो, मैं तुम्हे ठीक कर दूंगा. इतना कहकर उसे अपने पास स्टूल पर बैठा लिया और उसका बटन खोलकर हाथ अंदर डाल दिया।
डॉक्टर की करतूत
बिहार के टीकमगढ़ शहर के होम्योपैथिक डॉक्टर के इस करतूत पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, ’20 साल की युवती ने बताया कि डॉक्टर ने जांच के बहाने उसके बटन खोल बदतमीजी की.’
वहीँ, डॉक्टर का कहना है कि उन्हें इस बारे में कुछ नहीं कहना.
Facebook
Twitter
Google+
RSS