भारतीय महिला हॉकी टीम ने सिंगापुर में आयोजित हुई एशियन महिला हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली है. शनिवार को खेले गए फाइनल मुक़ाबले में भारतीय महिला हॉकी टीम ने चीन को 2-1 से मात दी.
इससे पहले भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने भी मलेशिया में समाप्त हुई एशियन पुरुष हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में पाकिस्तान को हराकर जीती थी.
फाइनल में पहला गोल खेल के 13वें मिनट में भारत की दीप एक्का ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर किया.
इसके बाद खेल के 44वें मिनट में चीन ने हमला बनाते हुए मेंगलिंग झोंग के मैदानी गोल की सहायता से स्कोर 1-1 कर दिया.
भारत को खेल के अंतिम 60वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिला.
इसे दीपिका ने गोल में बदलने में कोई ग़लती नही की और 2-1 के स्कोर के साथ भारत ने फ़ाइनल मैच जीत लिया.
ट्विटर पर जश्न…
https://twitter.com/JagratiShukla29/status/794917476920213504
Congratulations to #Indian Women Hockey team on winning the #ACT2016 Great moment for the country & @TheHockeyIndia Well done champions!
— Arun Jaitley (@arunjaitley) November 5, 2016
Heartiest congratulations to @TheHockeyIndia women’s team for winning the #AsianChampionsTrophy2016. We are extremely proud of our teams.
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 5, 2016
Congratulations Team India for clinching Women's Asian Champions Trophy #ACT2016 #IndvsChn @TheHockeyIndia
Women power👍 pic.twitter.com/WChP5tF8cD— Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) November 5, 2016
Indian women's hockey team defeats China 2-1 clinch Asian champions trophy 2016 #congratulations 👏👏👏👏 #chakdeindia pic.twitter.com/0nx4vtBXqB
— Tony- Kabir Duhan Singh (@Kabirduhansingh) November 5, 2016
Congrats!!! 🇮🇳 Women’s hockey team beat China 2-1 at the Asian Champions Trophy 2016. Gr8 moment for Indian hockey. @TheHockeyIndia
— Dr. Amit Tyagi (@dramittyagi) November 5, 2016
इससे पहले राउंड रॉबिन मुक़ाबले में चीन ने भारतीय महिला हॉकी टीम को 3-2 से हराया था, लेकिन भारतीय टीम ने उसका बदला ख़िताबी जीत के साथ लिया. इस टुर्नामेंट में भारत और चीन के अलावा जापान, दक्षिण कोरिया और जापान की टीम ने हिस्सा लिया.
तीसरे स्थान पर जापान रहा. उसने इस स्थान के लिए दक्षिण कोरिया को 2-1 हराया. इससे पहले भारतीय महिला हॉकी टीम ने रियो में भी हिस्सा लिया था.
लेकिन रियो में भारतीय टीम ग्रुप-बी में रहते हुए एक भी मैच नही जीत सकी थी. उसने राउंड रॉबिन में बस जापान के ख़िलाफ 2-2 से बराबरी पर मुक़ाबला खेला था.
इस तरह साल 2016 के जाते-जाते भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीम ने ख़िताबी जीत हासिल कर ओलंपिक की निराशा को कुछ हद तक दूर किया.
Facebook
Twitter
Google+
RSS