हेज़ल कीच और युवराज सिंह की मेहंदी की रसम का रिसेप्शन मंगलवार शाम को चंडीगढ़ के एक होटल में हुआ. इंग्लैंड से मैच जीत कर जश्न मनाने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी कप्तान विराट कोहली के साथ इस समारोह की रौनक बढ़ाने पहुंचे. कुल मिला के रिसेप्शन को 300 से ज्यादा लोगों ने अटेंड किया.
युवराज सिंह के साथ में उनके करीबी दोस्त अंगद बेदी थे, जो की अपने ज़माने के बड़े क्रिकेट खिलाड़ी, बिशन सिंह बेदी के बेटे हैं पूरे टाइम युवराज के साथ देखे गए. आपको बता दें की युवराज ने हेज़ल कीच संग सगाई पिछले साल करी थी.
देखिये रिसेप्शन की तस्वीरें…
Facebook
Twitter
Google+
RSS