काबुल। अफगानिस्तान के पश्चिमी बग्दिस प्रांत में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें एक अफगान सेना के जनरल की मौत जबकि कई जवान घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ को एक सैन्य अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर बताया, “पश्चिमी हेरात प्रांत में स्थित अफगान नेशनल आर्मी के 207वें जफर कोर के कमांडर ब्रिगेडियर जनरल मुयायुद्दीन घोरी की मंगलवार को एएनए हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई।”
तकनीकी कारणों से हेलीकॉप्टर हुआ दुर्घटनाग्रस्त
बग्दिस क्षेत्र पिछले कुछ महीनों से सुरक्षा बलों और तालिबान आतंकवादियों के बीच भारी संघर्ष का गवाह रहा है। इस दुर्घटना का कारण विमान में तकनीकी विफलता बताई गई है और हादसे में किसी की भी संलिप्तता से इंकार कर दिया गया है। दुर्घटना पर हालांकि अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।
Facebook
Twitter
Google+
RSS