हालही में रिलीज़ होने वाली फिल्म जॉली एलएलबी 2 की एक्ट्रेस हुमा कुरैशी भी अब हॉलीवुड में एंट्री मार सकती हैं .
खबर है की हुमा कुरैशी ने पूरी तरह से हॉलीवुड में काम करने के लिए कमर कस ली है. उनकी फिल्म वायसरायस हाउस एक ब्रिटिश-इंडियन हिस्टोरिकल ड्रामा होगी जिसका डायरेक्शन गुरिंदर चड्ढा करेंगी.
सलमान खान की हुई खूब पिटाई, यहाँ देखें पिक्स
वायसरायस हाउस में हुमा कुरैशी होंगी ट्रांस्लेटर कुरैशी
फिल्म को बर्लिनेल 2017 के लिए चुन लिया गया है और यहीं इसका वर्ल्डवाइड प्रीमियर होगा. हुमा फिल्म में आलिया की भूमिका में हैं, जो एक ट्रांस्लेटर हैं और भारत में रहे आखिरी वायसराय के लिए भाषा ट्रांस्लेट करती हैं. वायसराय की भूमिका में हूज बोनाविल नजर आएंगे और उनकी पत्नी की भूमिका में गिलियन एंडरसन होंगी.
Facebook
Twitter
Google+
RSS