अयोध्या। कुश्ती कला में रामनगरी अयोध्या का नाम रोशन करने वाले अपने जमाने के विख्यात पहलवान हिन्द केसरी बाबा हरिशंकर दास का 75 वर्ष की उम्र में लंबी बीमारी के बाद बुधवार को निधन हो गया। उनके निधन की खबर मिलते ही रामनगरी अयोध्या शोक संतप्त हो उठी।
हिन्द केसरी बाबा हरिशंकर का निधन
हनुमानगढ़ी से जुड़े महंत पहलवान हरिशंकर दास का निधन शोकाकुल करने वाला रहा। अयोध्या के प्रमुख सिद्ध पीठ हनुमान गढ़ी मंदिर परिसर में रहने वाले बाबा हरिशंकर दास का मंगलवार देर रात हृदय गति रुकने से निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. ट्रामा सेंटर लखनऊ में उनका इलाज चल रहा था. वह रविवार को कोमा में चले गये थे. उनके शिष्य उन्हें अस्पताल से अयोध्या स्थित आश्रम ले आये, जहां मंगलवार देर रात्रि उन्होंने अन्तिम सांस ली।
बाबा हरिशंकर दास बचपन से ही रामनगरी अयोध्या स्थित हनुमानगढ़ी के अखाड़े में कुश्ती और पहलवानी का दांव आजमाते रहे, जिसके बाद उन्होंने कुश्ती विधा में पूरे देश में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
यह हरिशंकर दास जी महाराज की ही देन है कि हनुमानगढ़ी में पहलवानों की नयी पौध विकसित हुई। उनके शिष्य अयोध्या के साथ ही पूरे देश में फैले हुए हैं और कुश्ती में अपना नाम रोशन कर रहे हैं।
70 के दशक में उनकी गणना भारत के शीर्ष पहलवानों में की जाती थी। 1971 में उन्हें मंडल केशरी के खिताब से नवाजा गया। 1972 में उन्हें ‘हिन्द केशरी’ की उपाधि मिली, जो कुश्ती जगत की सर्वश्रेष्ठ उपाधि मानी जाती है।
उन्होंने हिन्द केशरी रहे गाजियाबाद के पहलवान नेत्रपाल को परास्त कर यह खिताब जीता था। 1974 में भारत भीम रहे जर्नादन सिंह से उनकी कुश्ती ने उन्हें पहलवानी जगत का सूरमा साबित कर दिया।
रामनगरी अयोध्या के दिवंगत हिंद केसरी बाबा हरिषंकर दास पहलवान की वरिष्ठता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अखाड़ा परिषद के पूर्व अध्यक्ष और हनुमानगढ़ी के श्रीमहंत बाबा ज्ञानदास भी हिंद केसरी हरिशंकर दास पहलवान के ही शिष्य थे. उनके निधन से वह हतप्रभ हो उठे तथा शोक व्यक्त किया।
जिला कुश्ती संघ फैजाबाद के अध्यक्ष घनश्यामदास पहलवान भी उनके शिष्यों में शामिल रहे। पहलवान घनश्यामदास ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुये कहा कि बचपन उनके सानिध्य में बीता, उनका निधन कुश्ती जगत की अपूर्णनीय क्षति है।
वहीं, हिंद केसरी बाबा हरिशंकर दास के निधन की सूचना मिलते ही कैसरगंज से भारतीय जनता पार्टी के सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह भी अयोध्या पहुंचे और उन्होंने बाबा हरिशंकर दास के आश्रम पर जाकर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
बाबा हरिशंकर दास को पवित्र सरयू तट पर बुधवार की अपराह्न जल समाधि दी गयी।
Facebook
Twitter
Google+
RSS