लाहौर: जमात उद दावा प्रमुख एवं मुम्बई आतंकवादी हमले के मुख्य षडयंत्रकर्ता हाफिज सईद ने भारत को जम्मू कश्मीर में कश्मीरी आतंकवादियों द्वारा एक एेसे लक्षित हमले मतलब सर्जिकल स्ट्राइक की धमकी दी है जो लंबे समय तक याद रखा जाएगा।
सईद ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर स्थित मीरपुर में कल एक रैली को संबोधित करते हुए धमकी देते हुए कहा,
मोदी ने वह किया जो उन्हें करना था। अब कश्मीर में एक लक्षित हमला करने की मुजाहिदीनों की बारी है।
देखें वीडियो…
Hafiz Saeed’s Message for Indian PM Modi #DPCJammuConf #JammuGenocide Martyrs Day pic.twitter.com/naEGBkMqVE
— Hafiz Muhammad Saeed (@HafizSaeedPR) November 6, 2016
आतंकवादी संगठन लश्करे तैयबा संस्थापक सईद ने अपने समर्थकों द्वारा ‘जेहाद-जेहाद’ के नारों के बीच एक आक्रामक लहजे में कहा,
मुजाहिदीन जो लक्षित हमला करेंगे उसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा। वह लक्षित हमला भारत के हमले जैसा नहीं होगा जिसे विश्व द्वारा स्वीकार तक नहीं किया गया।
आपको बता दें की हाफिज सईद पर एक करोड़ डालर का इनाम है और वो पाकिस्तान में खुला घूम रहा है.
Facebook
Twitter
Google+
RSS