हालही में आने वाला शो ‘हर मर्द का दर्द’ में बतौर एक्ट्रेस काम कर रही जीनल बेलानी ने इस शो के लिए 12 किलो वज़न घटाया है. इस शो मव वो अपने काम को लेकर काफी सिरियस हैं.
जब ऐश्वर्या थी सलमान की दीवानी
असल में जिनल ने इस शो से पहले एक गुजराती फिल्म में काम किया था. इस फिल्म के लिए उन्होंने अपने कैरेक्टर के मुताबिक़ वज़न बढाया था. लेकिन जब उन्हें लाइफ ओके का ऑफर मिला तो अपने कैरेक्टर को ध्यान में रखते हुए उन्होंने अपना वज़न वापस घटाया.
जीनल ने बताया अपना किरदार दिलचस्प
जीनल ने अपने बयान में कहा, “मैंने हाल ही में अपनी गुजराती फिल्म की शूटिंग पूरी की है, जिसके लिए काफी वजन बढ़ाया था. टीवी शो में किरदार के अनुसार मुझसे वजन घटाने के लिए कहा गया, जिसके बाद मैंने दिन में दो बार व्यायाम करना शुरू कर दिया और दिनचर्या व आहार पर ध्यान देने लगी. यह मेरे लिए वरदान साबित हुआ.”
अभिनेत्री ने सोनू का किरदार निभाने के लिए कड़ी मेहनत की, जिसका पति यह समझने की कोशिश करता है कि वह क्या सोचती है और इसका असली मतलब क्या होता है?
जीनल ने शो में अपने किरदार को दिलचस्प बताया. यहाँ देखें इसका प्रोमो-
https://www.youtube.com/watch?v=IVSVFi2DufU
Facebook
Twitter
Google+
RSS