हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा सफाई कर्मचारी आयोग का गठन करने के साथ-साथ सफाई कर्मचारियों के लिए अनेक घोषणाएं की.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने घोषणाएं शनिवार को भगवान वाल्मीकि प्रकट दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में कहा कि सरकारी विभागों में अनुसूचित बैकलॉग को 6 माह में पूरा करने के लिए विशेष भर्ती अभियान चलाने, आउटसोर्सिंग के तहत की जाने वाली भर्तियों में सरकार की तर्ज पर दी जा रही आरक्षण पद्घति लागू करवाना, ग्रामीण क्षेत्रों में आगामी दो महीने में एक हजार नए सफाई कर्मचारी भर्ती करने, सफाई कर्मचारियों को आवश्यक उपकरण और वर्दी उपलब्ध करवाने, सफाई कार्यों की परियोजनाओं के ठेके आंबटन में 50 प्रतिशत वाल्मीकि समुदाय के लिए आरक्षित करने, सुभाषचन्द्र बोस की आईएनए के सिपाही दयानंद मायना के नाम से वाषिर्क पुरस्कार स्थापित करने की घोषणा की.
मनोहर लाल खट्टर ने जींद सेक्टर 9 में नवनिर्मित खेल स्टेडियम का नाम एकलव्य पर करने, करनाल और बराड़ा में निर्माणाधीन वाल्मीकि भवन के लिए 21-21 लाख रुपए देने की घोषणा की. केन्द्रीय इस्पात मंत्री चौधरी बीरेन्द्र सिंह की ओर से नरवाना में वाल्मीकि भवन के लिए 21 लाख रुपए उपलब्ध करवाने की घोषणा भी मुख्यमंत्री ने की.
उन्होंने गत साल वाल्मीकि जयंती के अवसर पर कैथल में आयोजित समारोह में वाल्मीकि में नाम से मुंदडी में स्थापित किए जा रहे संस्कृत विश्वविद्यालय का काम शीघ्र आरम्भ करवाने का आश्वासन भी दिया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का समारोह भी इस बात को प्रमाणित करता है कि इस कार्यक्रम में भी इसके संयोजक और हरियाणा सरकार में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्ण बेदी ने कोई मांग पत्र नहीं रखा, अन्यथा ऐसे समारोह में आमतौर पर मुख्यमंत्री के समक्ष हलके की मांगे रखी जाती हैं. मुख्यमंत्री ने उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि वे अनुसूचित जाति और पिछड़े वर्ग के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ अवश्य लें.
Facebook
Twitter
Google+
RSS