हरमंदिर साहिब को उड़ाने की धमकी देने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपित का नाम रमेश तिवारी बताया जा रहा है. आरोपी वैशाली के बिठौली गांव का रहने वाला है. एसएसपी अभी कुछ भी खुलासा नहीं कर रहे हैं, हालांकि यह बात सामने आ रही है कि रमेश के मोबाइल से दो कॉल किये गए थे. रमेश का कहना है कि उसने ये कॉल नहीं किए हैं. बता दें कि रमेश पेशे से किसान है आैर आलू का व्यापार करते हैं.
बता दें कि प्रकाशपर्व खत्म होने के बाद पटना सिटी चौक स्थित तख्त श्री हरमंदिर साहिब को बम से उड़ाने की धमकी के बाद मंगलवार को पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था. जिसके बाद आनन-फानन में आला अफसर गुरुद्वारा पहुंचे और वहां चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गई. गुरुद्वारा के भीतर और आसपास की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की जा रही है. एक बड़े पुलिस अधिकारी के मुताबिक किसी ने चौक के थानेदार अशोक पांडेय को मैसेज कर गुरुद्वारा उड़ाने की धमकी दी थी. धमकी मिलने के बाद पुलिस की विशेष टीम ने उस व्यक्ति के बारे में पता लगाना शुरू किया जिसने धमकी दी है. इधर, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव सरदार सरजिंदर सिंह के मुताबिक प्रशासन को किसी तरह की खबर मिली थी, जिसके बाद तख्त श्री हरमंदिर साहिब की सुरक्षा बढ़ाई गई है. एसएसपी मनु महाराज के मुताबिक किसी को फंसाने के लिए ऐसा किया गया है. पुलिस धमकी देने वाले का पता लगा चुकी है, जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा.
हरमंदिर साहिब को उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार

Facebook
Twitter
Google+
RSS